उम्मीद के खत
आदरणीय,
आशा करती हूँ आप कुशल होंगे। शायद आप मुझे ना पहचाने, मैंने आपको कुछ दिन पहले पड़ोस के घर में जाते देखा था।
शायद आपको अंदाजा नहीं है कि कोरोना महामारी समाप्त नहीं हुई है। हमारी जरा सी लापरवाही हमारे अपनो के लिए खतरनाक हो सकती है।
मैंने देखा जब आपने डोरबेल बजाई हमारे पड़ोसी का पाँच साल का बेटा चेहरे पर मास्क लगाऐ हाथ में सेनेटाईज़र लिए गेट खोलने आया।
आपके चेहरे पर मास्क नही था, आपने बिना हाथ सेनेटाईज़ किऐ उसे गोदी में उठाने की कोशिश की और चाॅकलेट उसकी तरफ बढा़या।
बच्चा दौड़ते हुए माँ को बुला लाया।
वो छोटा बच्चा भी कोरोना से बचने के नियम पालन, फिर हम बड़े क्यों भूल जाते हैं।
बस आपसे अनुरोध है कि उस बच्चे से ही सीख लीजिए, कोरोना से बचने के नियमों का पालन कीजिये।
उम्मीद है आप ध्यान रखेंगे।
धन्यवाद आपकी एक हितैषी
Renu Singh"Radhe "
08-Sep-2021 09:48 AM
Nice
Reply
Zakirhusain Abbas Chougule
08-Sep-2021 12:16 AM
Nice
Reply
Seema Priyadarshini sahay
07-Sep-2021 10:43 PM
बहुत खूबसूरत
Reply